इंडी गठबंधन का प्रचार तंत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इंडी गठबंधन का प्रचार तंत्र लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 7 जून 2024

इंडी गठबंधन का प्रचार तंत्र

इंडी गठबंधन का प्रचार तंत्र इतना जबरदस्त है कि कंगना रनौत पर सुरक्षाकर्मी द्वारा किए गए घात को विभिन्न हैंडल्स से नए नए कोण देकर समर्थन दिया जा रहा है। बौद्धिक महारथी भी इसमें कूद गए हैं। एक विद्वान ने तो कहा कि "अच्छा गाल छुआ जाता है, थपड़ियाया नहीं जाता।" कुंठा नेक्स्ट लेवल।

खैर! यह ज्ञान होते हुए भी कि कांग्रेस ने एक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को सुरक्षा बलों की संरक्षा में ही खोया है। एक अन्य प्रधानमंत्री राजीव गांधी को गाॅर्ड ऑफ ऑनर के समय पिटते हुए देखा है।

यह देखकर लगता है कि कांग्रेस के लिए प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या एक राजनीति भर थी। उसने उस घटना से कोई सबक नहीं लिया है। वह कंगना रनौत पर हुए हमले को समर्थन देकर ऐसी घटनाओं को हवा देना चाहती है। लेकिन यह सोचना चाहिए कि यह सब उनके गले भी पड़ सकता है। कल राहुल गांधी ने पत्रकार वार्ता में बीजेपी की लाइन कहकर जिस प्रकार बाधा पहुंचाई, किसी दिन कोई पत्रकार ही माइक चलाकर मार देगा।


कानून का राज बना रहे। एक सभ्य समाज के लिए यही वरेण्य होना चाहिए।


नया समर्थन राकेश टिकैत की ओर से मिला है।


राकेश टिकैत




#KangnaRanaut

सद्य: आलोकित!

श्री हनुमान चालीसा शृंखला : पहला दोहा

श्री गुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनउं रघुबर बिमल जस, जो दायक फल चारि।।  श्री हनुमान चालीसा शृंखला परिचय- #श्रीहनुमानचालीसा में ...

आपने जब देखा, तब की संख्या.