भारतीय हिंदी परिषद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भारतीय हिंदी परिषद लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 मार्च 2023

भारतीय हिंदी परिषद की कार्यकारिणी में सदस्य निर्वाचित होने पर डॉ रमाकांत राय का स्वागत किया गया

 भारतीय हिंदी परिषद प्रयागराज की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सदस्य निर्वाचित होने पर इटावा पहुंचने पर पंचायत राज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, इटावा के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ रमाकांत राय का भव्य स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्यामपाल सिंह ने डॉ रमाकांत राय का स्वागत बुके देकर किया। इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ श्यामपाल सिंह ने कहा कि भारतीय हिंदी परिषद का सदस्य चुना जाना न केवल डॉ रमाकांत राय की व्यक्तिगत अपितु महाविद्यालय की भी उपलब्धि है। ज्ञात हो कि भारतीय हिंदी परिषद का 46वां अधिवेशन जलगांव, महाराष्ट्र में संपन्न हुआ था, जिसमें डॉ रमाकांत राय का निर्वाचन किया गया। डॉ रमाकांत राय का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी सुश्री रेखा ने कहा कि यह सुखद है कि डॉ राय कार्यकारिणी के सदस्य चुने गए हैं। भारतीय हिंदी परिषद में इनके माध्यम से उत्तर प्रदेश से राजकीय महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी होगा। स्वागत करने वाले लोगों में डॉ चंद्रप्रभा, डॉ अनुपम सिंह, डॉ श्याम देव यादव, डॉ सपना वर्मा, डॉ डौली रानी, डॉ श्वेता, अतुल सिंह भदौरिया, मान सिंह और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।


दैनिक जागरण में 




पंजाब केसरी 


Wednesday Times




अमृत विचार

तरुण मित्र


#kathavarta Desk #कथावार्ता डेस्क


सद्य: आलोकित!

श्री हनुमान चालीसा शृंखला : पहला दोहा

श्री गुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनउं रघुबर बिमल जस, जो दायक फल चारि।।  श्री हनुमान चालीसा शृंखला परिचय- #श्रीहनुमानचालीसा में ...

आपने जब देखा, तब की संख्या.