गुरुवार, 14 मार्च 2024

कटक : मानस शब्द संस्कृति

 

कटक : मानस शब्द संस्कृति 

पूंछिहु नाथ राम कटिकाई।
बदन कोटि सत बरनि न जाई।।

रावण ने अपने दूतों से राम की #कटक यानी सेना के विषय में पूछा। दूत जान बचाकर आए थे। उन्होंने जो वर्णन किया, वह अद्भुत है। एक कहता है कि जिसने नगर जलाया था और आपके बेटे को मारा था, वह इसमें सबसे कम बलशाली था। वह सबका नाम बताते हैं।

यह समूचा प्रसंग अद्भुत है। दूतों को वानरों ने बहुत मारा था। उनका नाक कान काटना चाहते थे, लेकिन वह राम की सौगंध देकर बच आए थे। उनके मन में वानर सेना का आतंक जम गया था। ऐसे लोग पक्ष को भी हतोत्साहित कर देते हैं।

तुलसीदास जी इस मानसिकता को बहुत अच्छी तरह समझते हैं।

#मानस_शब्द #संस्कृति

कोई टिप्पणी नहीं:

सद्य: आलोकित!

श्री हनुमान चालीसा शृंखला : पहला दोहा

श्री गुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनउं रघुबर बिमल जस, जो दायक फल चारि।।  श्री हनुमान चालीसा शृंखला परिचय- #श्रीहनुमानचालीसा में ...

आपने जब देखा, तब की संख्या.