सहिदानी : मानस शब्द संस्कृति |
यह मुद्रिका मातु मैं आनी।
दीन्हि राम तुम्ह कहँ सहिदानी।।
कोई ऐसा निशान, चिह्न, वस्तु जो किसी विशेष की स्मृति कराए, वह #सहिदानी है। हम इसके लिए स्मृति चिह्न, स्मारक, मोमेंटो आदि शब्द प्रयोग करते हैं। तुलसीदास जी ने कितना सुंदर और प्यारा #मानस_शब्द रखा है। हम इसका उपयोग करें। अपने व्यवहार में उतारें।
हनुमान जी ने सीता को सब कहानी सुनाने के बाद #सहिदानी में #मुद्रिका दी। यह मुद्रिका श्रीराम ने चलते समय दिया था। बदले में #चूड़ामणि प्रदान की वैदेही ने।
#संस्कृति
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें