शनिवार, 11 मई 2024

फिर छिड़ी रात बात फूलों की

 मख़दूम मुहीउद्दीन की ग़ज़ल .. 


फिर छिड़ी रात बात फूलों की 

रात है या बरात फूलों की 


फूल के हार फूल के गजरे 

शाम फूलों की रात फूलों की 


आपका साथ साथ फूलों का 

आपकी बात बात फूलों की 


नज़रें मिलती हैं जाम मिलते हैं 

मिल रही है हयात फूलों की 


कौन देता है जान फूलों पर 

कौन करता है बात फूलों की 


वो शराफ़त तो दिल के साथ गई 

लुट गई काएनात फूलों की 


अब किसे है दिमाग़-ए-तोहमत-ए-इश्क़ 

कौन सुनता है बात फूलों की 


मेरे दिल में सुरूर-ए-सुब्ह-ए-बहार 

तेरी आँखों में रात फूलों की 


फूल खिलते रहेंगे दुनिया में 

रोज़ निकलेगी बात फूलों की 


ये महकती हुई ग़ज़ल 'मख़दूम' 

जैसे सहरा में रात फूलों की।।

कोई टिप्पणी नहीं:

सद्य: आलोकित!

श्री हनुमान चालीसा शृंखला : पहला दोहा

श्री गुरु चरण सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि। बरनउं रघुबर बिमल जस, जो दायक फल चारि।।  श्री हनुमान चालीसा शृंखला परिचय- #श्रीहनुमानचालीसा में ...

आपने जब देखा, तब की संख्या.